Bhopal TA paper pdf Bhopal testing assistant previous paper 2018 pdf https://drive.google.com/file/d/0B-I-Z9NkK5j0RThpZ0dVVk9wQ3NoUVRNWXZhQzZHOUpEZ3Fr/view?usp=drivesdk भोपाल टेस्टिंग असिस्टेंट पेपर https://drive.google.com/file/d/0B-I-Z9NkK5j0RThpZ0dVVk9wQ3NoUVRNWXZhQzZHOUpEZ3Fr/view?usp=drivesdk
बहुप्रतीक्षित राजस्थान विद्युत विभाग तकनीकी सहायक भर्ती जारी करने की मांग को लेकर ITI होल्डर्स द्वारा किए गए माँग प्रदर्शन के बाद ऊर्जा सचिव से सकारात्मक वार्ता हुई। वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बजट 2019 में ऊर्जा विभाग में में 6000 पदों पर टेक्निकल हेल्पर भर्ती की घोषणा की गई थी, उस घोषणा को जल्द ही पूरा किया जाएगा। तकनीकी सहायक पदों पर भर्ती राजस्थान के पांचों विद्युत निगमो में की जाएगी। भर्ती को लेकर आगामी 1 ओर 2 अप्रैल 2021 को विशेष मीटिंग का आयोजन किया जाना है। ITI एकता छात्रों द्वारा किये गए प्रदर्शन की बदौलत आज टेक्निकल हेल्पर भर्ती एक प्रमुख मांग बन चुकी है। तकनीकी सहायक पद पर भर्ती जरूर आएगी लेकिन कब तक आएगी ये कोई निश्चित नही है। साथ ही निजीकरण के माँग पर उनका कहना है कि ये प्रक्रिया साथ चलती रहती है, चलती आयी है क्योंकि विभाग में तकनीक सहायक के लगभग 18000 पद खाली है, वही इतने पदों पर भर्ती सम्भव नही है। अतः कुछ पदों को अनुबंध पर दिया जाता है। ठेका प्रथा लंबे अरसे से चली आ रही है। ITI होल्डर्स के द्वारा बार बार मांग करने से आज ITI वाले चर्चा में है और इनको...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें