Computer mcq for uppcl tg2 account clerk rajasthan police
Computer mcq answer
UPPCL TECHNICIAN, TG2,
ACCOUNT CLERK
VK Knowledge Electrical
नमस्कार दोस्तो, इस पोस्ट में कम्प्यूटर के 20 ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर दिए गए हैं। आप हमारे यूट्यूब चैनल VK Knowledge Electrical पर इन प्रश्नों का वीडियो भी देख सकते है।
download pdf from here, click now
1. Ms excel में शीट में active cell को संकेत किया जाता है.....
On An Excel Sheet The Active Cell In Indicated By ?
A) गहरा चौड़ा बॉर्डर द्वारा A Dark Wide Border
B) डॉट बॉर्डर द्वारा A Dotted Border
C) ब्लिंकिंग बॉर्डर द्वारा A Blinking Border
D) इटैलिक टेक्स्ट द्वारा By Italic Text
A
2. चयनित सेल से चार्ट का निर्माण करने के लिए किस शॉर्टकट की का उपयोग किया जाता है?
Which Of The Following Keyboard Shortcut Can Be Used For Creating A Chart From The Selected Cells ?
A) F11 B) F10
C) F2 D) F1
A
3. आप एक्सेल वर्कशीट डेटा और चार्ट्स को .... का उपयोग करके HTML डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट कर सकते हैं?
You Can Convert Existing Excel Worksheet Data And Charts To HTML Document By Using The ?
A) Intranet Wizard B) Import Wizard
C) Export Wizard D) Internet Assistant Wizard
D
4. निम्न में से कोनसा एक्सेल में वैध ज़ूम प्रतिशत नही है?
Which Of The Following Is Not A Valid Zoom Percentage In Excel ?
A) 10 % B) 200 %
C) 300 % D) 500 %
D
5. हायपर लिंक हो सकता है.... Hyperlinks Can Be In:
A) Text B) pictures
C) drawing objects D) all above
A
6. एक्सेल में .... फॉर्मूला बताता है कि सेल में कितनी आंकिक प्रविष्टि है?
...…..functionin Excel tells how many numeric entries are there.
A) count B) sum
C) num D) check num
A
7. निम्न में से कोनसा फार्मूला नही है? who is not a Function in MS Excel ?
A) SUM B) AVG
C) MIN D) MAX
B
8. रो तथा कॉलम के प्रतिच्छेद को अक्षर तथा अंक द्वारा ..... दिया जाता है।
The letter and number the intersecting column and row is the-
A) cell location B) cell address
C) cell position D) cell content
B
9. पोर्ट्रेट तथा लैंडस्केप क्या है? What is portrait and Landscape ?
A) page layout B) font style
C) paper size D) page orientation
D
10. Ms word में समानार्थक शब्द हेतु उपयोग किया जाता है....
The tool used for replace selected word with synonym
A) find and replace B) reference
C) review D) thesaurus
D
11. Word wrap फीचर ......
A) आवश्यकता होने पर टेक्स्ट को स्वतः अगली लाइन पर ले जाता है
B) डॉक्यूमेंट के बॉटम में होता है
C) ओवर टेक्स्ट टाइप की अनुमति देता है
D) एक छोटी क्षेतिज लाइन होती है
A
12. क्लिप आर्ट ब्राउजिंग से कौनसा उपयोग नही किया जाता है?
A) AVI B) BMP
C) MP3 D) WAV
C
13. गटर की स्थिति हो सकती है..... Gutter position can be set in following positions
A) Top & bottom B) left & right
C) top & left D) bottom & right
C
14. Ms word में "All Caps" फीचर से ......
A) सभी चयनित टेक्स्ट कैपिटल लेटर
B) चयनित फ़ोटो में कैप्शन
C) सभी फ़ोटो का कैप्शन दर्शाता है D) इनमे से कोई नही
A
15. कम्प्यूटर मॉनिटर को VDU भी कहा जाता है, जिसका आशय....
A) video display unit B) vertical display unit
C) video dialysis unit D) vertical dialysis unit
A
16. इनक्रिप्टेड डेटा को पुनः उसके मूल रूप में परिवर्तित करने की प्रक्रिया कहलाती है?
A) decryption B) modulation
C) subscription D) demodulation
A
17. Ms word में टेबल में अधिकतम कॉलम की संख्या हो सकती है......
A) 63 B) 8
C) 72 D) 128
A
18. Ms एक्सेल में बनी फ़ाइल कहलाती है....
A) वर्कबुक B) वर्कशीट
C) फ़ाइल D) डॉक्यूमेंट
A
19. Ms word में बनी फ़ाइल का एक्सटेंशन नाम होता है....
A) .docx B) .xlsx
C) .pptx D) .pdf
A
20. Ms PowerPoint प्रेजेंटेशन का स्वत ओरिएंटेशन .... होता है तथा एक्सेल का ... होता है।
A) portrait, landscape B) portrait, portrait
C) landscape, landscape D) landscape, portrait
D
Sir 19 no me kuchh gadbad lag rha
जवाब देंहटाएंQuestions bahut achhe hai sir
जवाब देंहटाएं