Dc motor starter introduction

डीसी मोटर की स्टार्टिंग धारा उच्च होती है। यह धारा, रनिंग धारा का  लगभग 1.5 गुना होती है।
उच्च धारा के कारण :- डीसी की इस उच्च स्टार्टिंग धारा के 2 महत्वपूर्ण कारण ये है कि-
1) आर्मेचर का प्रतिरोध बहुत कम होना ( सामान्यतः डीसी मशीन के आर्मेचर का प्रतिरोध 1 ओम या इससे कम होता है)
2) स्टार्टिंग के समय विरोधी विधुत वाहक बल शून्य होता है ( क्योंकि बैक emf गति के समानुपातिक होता है)
 अतः इस स्टार्टिंग धारा को नियंत्रित करने ( सीमित करने) हेतु स्टार्टर का उपयोग किया जाता है। धारा नियंत्रण हेतु आर्मेचर के श्रेणीक्रम में बाह्य प्रतिरोध संयोजित किया जाता है। इसे स्टार्टिंग प्रतिरोध भी कह सकते हैं। मोटर के गति प्राप्त करने पर इस स्टार्टिंग प्रतिरोध को स्टेप-बाय-स्टेप कम करते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Electrician theory online test

Rajasthan Technical helper vacancy 2021